Releasing 2025 Directory of Best Hindi Blogs हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डायरेक्टरी ज़ारी 2025
[You can peruse the discussion in English after Hindi discussion.]
हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगों (top Hindi blogs) की डायरेक्टरी का 15वां संस्करण 15 सितम्बर,2025 को ज़ारी किया जा रहा है. इसमें 80 ब्लॉग सम्मिलित हैं. इन्हें ब्लॉग के URL के मुख्य भाग के अनुक्रम में लगाया गया है.
आपको याद दिला दें कि 2022 से हमने इस डायरेक्टरी में दो परिवर्तन किये हैं. एक तो किसी भी ब्लॉगर के एक से अधिक ब्लॉग को सम्मिलित किया जा रहा है, बशर्ते वो हमारे पैमाने में खरा उतरते हो. दूसरा ये कि व्यावसायिक ब्लॉगों को भी सम्मिलित किया जा रहा है. संकलन में वो ब्लॉग भी हैं जो न्यूज़ पोर्टल्स के अंदर एक ब्लॉग की तरह अपनी जगह बनाए हुए हैं, जैसे कि किसी अख़बार के स्तंभकार (columnist) का अपना ब्लॉग.
हम साथ ही हिंदी के अख़बारों, पत्रिकाओं व वेब पत्रिकाओं, ब्लॉग समूहकों (aggregators) और न्यूज़ पोर्टल्स में ब्लॉग डैशबोर्ड या विशेष स्तम्भों का संकलन भी अपडेट कर रहे हैं. जो ब्लॉग, चाहे वो व्यक्तिगत ब्लॉग ही क्यों न हों, समाचार-पत्रों की तरह लगातार अपडेट होते हैं, उन्हें भी डायरेक्टरी के बदले इस संकलन में जोड़ा जा रहा है. इस संकलन का लिंक ये रहा: हिंदी मैगज़ीन, पेपर, समूहक आदि
इस बार बहुत मेहनत करने के बाद भी हम डायरेक्टरी में करीब 80 ब्लॉग ही संजो पाए हैं. हमें पता है कि इनमें से कुछ ब्लॉग डिज़ाइन की दृष्टि से बहुत कमतर हैं और कुछ में भाषा या कंटेंट की क्वालिटी मध्यम दर्जे की है. फिर भी हमने इन्हें डायरेक्टरी में शामिल कर लिया है क्योंकि ये ब्लॉग हिंदी ब्लॉग-जगत को अच्छा योगदान दे रहे हैं और इससे अच्छा कंटेंट हिंदी ब्लॉगोस्फीयर में हमें नहीं मिला.
पैसे कमाने के चक्कर में कुछ ब्लॉगर्स ब्लॉग में बेमतलब की तिकड़में लगाते देखे जाते हैं. अगर किसी ब्लॉग में एडसेन्स या अलग तरह के विज्ञापन आते हों तो हमें इसपर आपत्ति कैसे हो सकती है, मगर जब हमें किसी ब्लॉग में गलत (विशेषकर मैलवेयर युक्त) स्क्रिप्ट या बहुत व्यवधान पैदा करने वाले विज्ञापन मिले तो हमने ऐसे ब्लॉग को डायरेक्टरी में लगाना उचित नहीं समझा.
कुछ समय पहले तक ब्लॉग डायरेक्टरी में अखबारों के ऐसे अच्छे स्तम्भ बहुत होते थे जिनमें बड़े अखबार अपने लेखकों के लिए ब्लॉगिंग की सेवा प्रदान करते थे. लेकिन अब एक बड़े अखबार को छोड़कर ऐसा देखने में नहीं आता. हाँ, कुछ अखबार एक ही पेज में सारे स्तम्भों/ ब्लॉग्स के लिंक दे देते हैं या अपने स्तम्भों को एक अलग पहचान देते हैं. ऐसे वेबपेजेज़ को हमने जिस संकलन का जिक्र पहले हुआ है, वहां ट्रांसफर कर दिया है.
इसी तरह जो वेबसाइट्स वेब-मैगजीन्स की तरह पेश की जाती हैं, उन्हें भी उसी संकलन में जोड़ दिया गया है, चाहे वो केवल एक व्यक्ति द्वारा संचालित किये जाने वाले ब्लॉग ही क्यों न हों.
अगर आपको हिंदी ब्लॉग जगत के बारे में हमारे पहले के विचार जानने हों, तो 2023 की डायरेक्टरी जारी करते वक्त की हमारी पोस्ट देखनी होगी; The state of Hindi Blogs - our observations
कई बातें वही हैं और हिंदी में ब्लॉगिंग के ह्रास के जिस ट्रेंड की बात हमने तब की थी, उसमें इज़ाफ़ा ही हुआ है.
यह तो तय है की हिंदी में परंपरागत ब्लॉगों का लेखन अब काफी उतार पर है. अंग्रेज़ी में जहां व्यक्तिगत - आत्मकेंद्रित या सूचना केंद्रित - ब्लॉग कम हो रहे हैं, व्यावसायिक ब्लॉग्स की संख्या बढ़ रही है. लेकिन हिंदी ब्लॉग जगत में ऐसा होता नहीं दिख रहा.
दूसरी ओर, गाँवों और छोटे शहरों के बच्चे और युवा-युवतियां कैमरे से, बहुत काम मेहनत में, फोटो और वीडियो खींचकर उन्हें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में डालते फिर रहे हैं. इनमें से कुछ तो अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. मतलब ये की हिंदी (और अन्य भारतीय भाषाओँ में भी) कंटेंट की भूख तो बढ़ रही है लेकिन जब बिना दिमाग खपाए लेखन से अधिक मज़ेदार (interesting) और काम का (useful) कंटेंट कैमरे से पैदा हो सकता है तो वही परोसा जाए. फिर हम इस सच को कैसे नकार सकते हैं कि साहित्यिक लेखन और लेखन के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने की बात छोड़ दी जाए तो जो काम मेहनत करके 1000 शब्द लिख कर किया जा सकता है वही काम उससे अधिक प्रभावी ढंग से 30 सेकंड का विडियो कर सकता है.
अब जब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आ गया है तो चित्र या विडियो बनाना और भी आसान हो गया है. अगर अपनी आवाज़ में दम न हो तो या चेहरे को कैमरे के सामने लाने का कॉन्फिडेंस न हो तो वो काम भी AI बेहतर कर देता है.
हम यह चर्चा इन बदलाव से दुखी होकर नहीं कर रहे हैं बल्कि यह ऑब्जरवेशन सांझा करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्यों परम्परागत ब्लॉग अब बहुत कम बन रहे हैं और पुराने ब्लॉग भी या तो क्षीण हो रहे हैं या बंद हो रहे हैं.
ये रहा 2025 की हिंदी ब्लॉगों की डायरेक्टरी (Directory of Best Hindi Blogs) का लिंक:
The 15th edition of the directory of top Hindi blogs is being released on 15 September 2025. It includes 80 blogs. These have been placed in the sequence of the main part of the URL of the blog.
Let us remind you that, from 2022, we have made two changes in this directory. Firstly, more than one blog of any blogger is being included, provided it meets our criteria. Secondly, business blogs are also being included. The compilation also includes blogs that exist as independent blogs within news portals, such as a newspaper columnist's blog.
We are also updating the compilation of Hindi blog aggregators, news portals, blog dashboards or special columns in Hindi newspapers, magazines and web magazines. The link to that compilation is this: Hindi web magazines, online magazines and newspapers, aggregators, etc. Blogs that are updated extremely regularly, even if they are personal blogs, are also being added to this compilation instead of the main directory.
This time, after a lot of hard work, we have been able to collect about 80 blogs in the directory. We know that some of these blogs are not the best in terms of design, and some have mediocre quality of language or content. Still, because they contribute to the blog world, we have included them in the directory, also because we did not find blog content better than this.
In order to earn money, some bloggers are seen using meaningless tricks on their blogs. If a blog has Adsense or other types of advertisements, we are OK with that. However, when we find irrelevant and bad (especially malware-laden) scripts or very disruptive advertisements on a blog, we have not considered it appropriate to include such a blog in the directory.
Until some time ago, there used to be many good newspaper columns in the blog directory, in which the newspaper provided blogging services to its reporters/ columnists. But now this is not seen except in one big newspaper. Yes, some newspapers provide links to all the columns/ blogs on a single page or give a separate identity to their columns. As mentioned earlier, we have transferred such webpages to another compilation. Similarly, websites that are presented as web-magazines have also been added to the same compilation, even if they are blogs run by only one person.
Some of our other observations about the Hindi blogosphere of 2025:
If you want to know our earlier thoughts about the Hindi blogosphere, you may like to visit our post of 2023 published at the time of release of the 13th edition of the directory: The state of Hindi Blogs - our observations.
Many things are the same and the trends we talked about in 12023 have only become more prominent.
It is certain that the writing of traditional blogs in Hindi is now on a decline. While in English, personal - self-centred or information-centred - blogs are decreasing, the number of business blogs is increasing. But this does not seem to be happening in the Hindi blog world.
On the other hand, young adults and youth in villages and small towns click photos and videos with cameras, with very little effort, and upload them on social media platforms like YouTube, Facebook, Instagram. Some of them are even earning well. This shows that the hunger for content in Hindi (and other Indian languages as well) is increasing. It is a fact that more interesting and useful content can be produced with a camera than through writing, and the visual ontent is more interesting and effectiv in conveying one's views and feelings.
Now that artificial intelligence has arrived, it has become even easier to take pictures and create videos. If you don't have a strong voice or don't have the confidence to put your face in front of the camera, AI can do that job better.
Please don't take our observations as wails or laments; we are only pointed towards the trends in social communication. This explains why very few traditional blogs are being created now and old blogs are either diminishing or closing down in Hindi and other Indian languages.
Here is the link to the 2025 Directory of Best Hindi Blogs: top Hindi blogs in 2025.

 
 
 
Comments
Post a Comment
We deeply appreciate comments but do not allow comments with links or spam. If your comment is valuable, we publish it and you naturally get a backlink through your profile. Pl do not comment on the same post more than once.