Best Hindi Blogs Directory - 13th edition released
हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगों ( top Hindi blogs ) की डायरेक्टरी का 13वां संस्करण 1 सितम्बर 2023 को जारी किया गया. इसमें एक सौ ब्लॉग हैं. इन्हें ब्लॉग के URL के मुख्य भाग के अनुक्रम में लगाया गया है. आपको शायद पता होगा कि शुरू में जो ब्लॉग इस डायरेक्टरी में सम्मिलित किये जाते थे, वो केवल व्यक्तिगत (personal) ब्लॉग होते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया, ब्लॉगिंग का महत्व सोशल नेटवर्किंग और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स में तेज़ी से बढ़ोतरी के चलते कम होता गया. अब पर्सनल ब्लॉगिंग कम हो चली है और वेब/ सोशल मीडिया में अन्य विधाएँ काफी हद तक इसका स्थान ले चुकी हैं. इस वजह से ब्लॉगिंग का चरित्र बहुत बहुत बदल गया है. अब हिंदी में जो पर्सनल ब्लॉग ठीक से चल रहे हैं, वो अधिकतर उन लोगों के हैं जिन्हें लिखने-पढ़ने का शौक है. इनमें से अधिकतर अपने ब्लॉग को हॉबी या जुनून (passion) की तरह चलाते हैं और ब्लॉग से पैसे कमाना उनका उद्देश्य नहीं. कुछ ऐसे ब्लॉगर गूगल एडसेंस, एफिलिएशन आदि से कुछ धनार्जन कर लेते हैं लेकिन वो उनके लिए ब्लॉगिंग का प्राथमिक उद्देश्य नहीं होता. दूसरी ओर, पिछले कुछ वर्षों में व्यावसायिक ब