Releasing 2025 Directory of Best Hindi Blogs हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डायरेक्टरी ज़ारी 2025

[You can peruse the discussion in English after Hindi discussion.] हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉगों (top Hindi blogs) की डायरेक्टरी का 15वां संस्करण 15 सितम्बर,2025 को ज़ारी किया जा रहा है. इसमें 80 ब्लॉग सम्मिलित हैं. इन्हें ब्लॉग के URL के मुख्य भाग के अनुक्रम में लगाया गया है. आपको याद दिला दें कि 2022 से हमने इस डायरेक्टरी में दो परिवर्तन किये हैं. एक तो किसी भी ब्लॉगर के एक से अधिक ब्लॉग को सम्मिलित किया जा रहा है, बशर्ते वो हमारे पैमाने में खरा उतरते हो. दूसरा ये कि व्यावसायिक ब्लॉगों को भी सम्मिलित किया जा रहा है. संकलन में वो ब्लॉग भी हैं जो न्यूज़ पोर्टल्स के अंदर एक ब्लॉग की तरह अपनी जगह बनाए हुए हैं, जैसे कि किसी अख़बार के स्तंभकार (columnist) का अपना ब्लॉग. हम साथ ही हिंदी के अख़बारों, पत्रिकाओं व वेब पत्रिकाओं, ब्लॉग समूहकों (aggregators) और न्यूज़ पोर्टल्स में ब्लॉग डैशबोर्ड या विशेष स्तम्भों का संकलन भी अपडेट कर रहे हैं. जो ब्लॉग, चाहे वो व्यक्तिगत ब्लॉग ही क्यों न हों, समाचार-पत्रों की तरह लगातार अपडेट होते हैं, उन्हें भी डायरेक्टरी के बदले इस संकलन में जोड़ा जा रहा...