Make a blog on Google Blogger गूगल ब्लॉगर में ब्लॉग बनाइए
This post is in Hindi. If you are looking for posts in English on how to make a blog, how to earn money from blogging, which blogging platform to choose, etc, please visit ITB home page . You can also start with this link: Start a blog . अपना ब्लॉग कैसे बनाएं? [How to make your own blog?] यह प्रश्न वेब (वेबसाइटों/ फोरम आदि) पर पूछा जाता रहा है. हमारे अपने ब्लॉग, IndianTopBlogs, पर, सोशल मीडिया पर या फिर ईमेल पर भी यदा-कदा इस प्रश्न से हम दो-चार हो जाते हैं.. सच पूछिये तो दो प्रश्न साथ चलते हैं: ब्लॉग कैसे बनाएं (How do I create a blog) तथा ब्लॉग को कैसे संजोएं (How do I maintain my blog) क्योंकि ब्लॉग बना देना तो बहुत मुश्किल नहीं है, और हम नीचे बता रहे हैं कि कैसे बिना किसी खर्च के और बिना टेक्नोलॉजी के ज्ञान के करीब 30 मिनट में ही एक ठीक-ठाक ब्लॉग बनाया जा सकता है. बात रही ब्लॉग को खूबसूरत बनाने की, उसे ठीक से आगे बढ़ाने की, ब्लॉगिंग से धन कमाने की - इन सब के लिए समय देना होता है, अनुशासन में रहकर काम करना होता है और बिना धैर्य खोए आगे बढ़ते रहना होता है. पहले देख लें ब्लॉग